संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए 5 मार्च 2025 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। UPSC CAPF 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 25 मार्च 2025 तक आर्म्ड फोर्स में अफसर बनने के लिए आवेदन कर पाएंगे।
5 मार्च 2025 को यूपीएससी ने एक और बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फॉर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट की पोस्ट नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार आज से www.upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि विज्ञप्ति में यूपीएससी ने 357 पदों को भरे जाने की बात कही है जिसमें BSF, CRPF, CISF, ITBP, और SSB शामिल हैं। इस बड़ी भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे यूपीएससी कमांडेंट परीक्षा तिथि, योग्यता, आयु सीमा, एग्जाम पैटर्न, और परीक्षा चरण विस्तार से दी जा रही है।
UPSC CAPF 2025 Notification Complete Details
UPSC CAPF 2025 Exam से जुड़ी अधिसूचना आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अधिसूचना में सभी महत्वपूर्ण विवरण जैसे पात्रता, चयन प्रक्रिया, भरे जाने हेतु पद, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य सभी विवरण शामिल हैं। परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी इस प्रकार है –
भर्ती परीक्षा का नाम | यूपीएससी कमांडेंट 2025 |
संस्था का नाम | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) |
न्यूनतम योग्यता | स्नातक |
आवेदनकर्ता की आयु सीमा | न्यूनतम – 21 वर्ष अधिकतम – 25 वर्ष |
आवेदन शुरू तिथि | 5 मार्च 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 मार्च 2025 |
आवेदन शुल्क | General/OBC: 200/-, Female/SC/ST/PH: 0/- |
परीक्षा तिथि | 3 अगस्त 2025 |
फॉर्म करेक्शन तिथि | उपलब्ध नहीं |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और साक्षात्कार |
आवेदन के लिए वेबसाइट | https://upsconline.gov.in |
Download UPSC Assistant Commandant 2025 Notification
UPSC CAPF Vacancies: 357 पद भरे जाएंगे
यूपीएससी कमांडेंट परीक्षा 2025 के तहत कुल 357 पद भरे जाने हैं जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शामिल हैं।
जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको आवेदन की डायरेक्ट ऑनलाइन लिंक भी दी जा रही है जिससे आप लॉगिन कर के फॉर्म भर सकते हैं। फिलहाल जान लेते हैं यूपीएससी कमांडेंट की वेकेंसी कितनी हैं और इसके अंतर्गत कौन कौन से पद भरे जा रहे हैं –
- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ): 24
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ): 204
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ): 92
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी): 4
- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी): 3
- कुल पद: 357
UPSC CAPF AC 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
यूपीएससी के द्वारा कमांडेंट की पोस्ट पर भर्ती होने के लिए आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित चरणों का पालन करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी:
- चरण 1: www.upsc.gov.in पर जाएँ।
- चरण 2: साइट के होमपेज पर, “परीक्षा” भाग के अंतर्गत “यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2025 ऑनलाइन आवेदन” या अंग्रेजी में UPSC CAPF AC 2025 ONLINE APPLY का विकल्प दिखाई देगा।
- चरण 3: इसके बाद, यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो ओटीआर प्रक्रिया को पूरा करें। इसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, अभिभावक का नाम, नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, इत्यादि की जानकारी देनी होगी।
- चरण 4: अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी जैसे सभी व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें।
- चरण 5: अपनी नवीनतम तस्वीर, हस्ताक्षर और आईडी प्रूफ की स्कैन की गई प्रतियाँ अपलोड करें। ध्यान रखें कि ये डॉक्यूमेंट बताए गए साइज में ही अपलोड की जाए।
- चरण 6: इसके बाद, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग का उपयोग करके आपको फीस ₹200 का भुगतान करना होगा।
- चरण 7: आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियों की समीक्षा करें और आवेदन पत्र जमा करें।
- चरण 8: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति सहेजें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
इसे भी पढ़ें: Bihar Police SI Notification 2025: बिहार पुलिस भर्ती का सपना होगा पूरा, आवेदन करें
यूपीएससी सीएपीएफ 2025 चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती चयन प्रक्रिया 4 चरणों में विभाजित है और प्रत्येक चरण को पूरा करने के बाद आप अगले चरण के योग्य होंगे। इसकी शुरुआत 3 अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा से होगी, ये चार चरण निम्नलिखित होंगे:
- लिखित परीक्षा (पेपर 1: ऑब्जेक्टिव + पेपर 2: सब्जेक्टिव)
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- इंटरव्यू
- मेडिकल जांच
UPSC CAPF 2025 Exam Pattern:
पेपर | विषय | मार्क्स | समय |
पेपर 1 | सामान्य तर्क बुद्धि | 250 | 2 |
पेपर 2 | सामान्य ज्ञान, निबंध, कॉम्प्रिहेंशन | 200 | 3 |
यूपीएससी आर्म्ड फोर्स (सीएपीएफ ) शारीरिक दक्षता
परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी द्वारा निर्दिष्ट शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। यूपीएससी सीएपीएफ एसी भर्ती 2025 में निर्धारित न्यूनतम शारीरिक दक्षता निम्नलिखित प्रकार से हैं:
विवरण | पुरुष | महिला |
हाइट | 165 सेमी | 157 सेमी |
चेस्ट (फुलाव के पहले) | 81 सेमी | लागू नहीं |
चेस्ट (फुलाव के बाद) | 85 सेमी | लागू नहीं |
वजन | 50 केजी | 46 केजी |