रेलवे में 32400+ बंपर वैकेंसी, आज ही करें आवेदन, Railway RRB Group D Vacancy 2025

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिर से एक बड़ा मौका आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB Group D 2025 notification जारी किया है जिसके तहत 10वी या उससे अधिक क्वालिफिकेशन वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के तहत 32438 भर्तियां की जाएंगी। यहां आपको रेलवे ग्रुप डी नोटिफिकेशन 2025 संबंधित सभी जानकारी जैसे भर्ती प्रक्रिया, जोन वाइस वैकेंसी, सिलेक्शन प्रोसेस, फीस, इत्यादि प्रदान की जा रही है।

RRB Railway Group D Recruitment 2025: संक्षिप्त विवरण

Railway RRB CEN 08/2024 के तहत अलग अलग पोस्ट के लिए आवेदन 23 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तिथि 1 मार्च 2025 है। भर्ती संबंधी अतिरिक्त जानकारी इस प्रकार है –

भर्ती परीक्षा का नाम रेलवे ग्रुप डी 2025 लेवल 1
संस्था का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
कुल पद 32438
न्यूनतम योग्यता10वी पास
आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम – 18 वर्ष , अधिकतम – 36 वर्ष
आवेदन शुरू तिथि 23 जनवरी 2025
आवेदन अंतिम तिथि1 मार्च 2025 (विस्तारित)
आवेदन शुल्क General / OBC / EWS : 500/-
SC / ST / PH / EBC : 250/-
All Category Female : 250/-
RRB Group D Exam Date (परीक्षा तिथि ) निर्धारित नहीं
फॉर्म करेक्शन तिथि04-13 मार्च 2025
आवेदन के लिए वेबसाइटhttps://www.rrbapply.gov.in/

नोट: आवेदन शुल्क ₹500 में से ₹400 रुपए की फीस कंप्यूटर आधारित पहली परीक्षा के बाद रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में रिफंड कर दी जाएगी। इसी प्रकार छूट वाले अभ्यर्थियों के ₹250 भी परीक्षा के बाद रिफंड किए जाएंगे।

Download RRB Group D Notification 2025

रेलवे ग्रुप डी 2025 लेवल 1 भर्ती परीक्षा योग्यता

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 32438 पोस्ट के लिए आवेदन मंगाएं गए हैं जिसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है। इसके साथ ही रेलवे द्वारा शारीरिक दक्षता के लिए भी कुछ मापदंड दिए गए हैं जो निम्न प्रकार हैं –

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं / मैट्रिक (हाई स्कूल)।
  • ITI या नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थी

रेलवे ग्रुप डी शारीरिक योग्यता :

  • पुरुष: अभ्यर्थियों को 35 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी और 04 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर दौड़नी होगी (केवल एक अवसर)
  • महिला: 20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी और 05 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर दौड़ना चाहिए (केवल एक अवसर)

रेलवे ग्रुप डी नोटिफिकेशन 2025 कुल पद लिस्ट

Name of RRBURSCSTOBCEWSTotal
Western Railway (Mumbai)189270135112614674672
North Western Railway (Jaipur)797191772171511433
South Western Railway (Hubli)207753713350503
West Central Railway (Jabalpur)769215893831581614
East Coast Railway (Bhubaneswar)4051396725796964
South East Central Railway (Bilaspur)578190933461301337
Northern Railway (New Delhi)200869134612754654785
Southern Railway (Chennai)10893972286982792694
North Eastern Railway (Gorakhpur)5982151342851221370
Northeast Frontier Railway (Guwahati)8283091535522062048
Eastern Railway (Kolkata)7672621444771611817
Central Railway (Mumbai)13954802578452673244
East Central Railway (Hajipur)518186923331221251
North Central Railway (Prayagraj)9882291904131892020
South Eastern Railway (Kolkata)408184722631021044
South Central Railway (Secunderabad)7102351444151361642
Total13957469924748153310132438

RRB Railway Group D Vacancy 2025: Selection Process

रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों से होकर गुजरना होगा –

  1. लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड)
  2. शारीरिक दक्षता
  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

Railway Group D 2025 Exam Pattern

रेलवे में नौकरी करने को इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा जिसका पैटर्न निम्नलिखित है –

सामान्य विज्ञान25 अंक
गणित25 अंक
सामान्य ज्ञान 20 अंक
तार्किक बौद्धता30 अंक
कुल1 घंटा

जारूरी बातें

  • आवेदन की आखिरी तिथि 1 मार्च है, अंतिम तिथि का इंतजार न करें।
  • आवेदन करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/ का ही इस्तेमाल करें।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम और अधिकतम उम्र क्रमशः 18 वर्ष तथा 36 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
  • विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को यह फॉर्म अवश्य भरना चाहिए क्योंकि परीक्षा का पैटर्न लगभग सभी में समान रहता है।

यह थी रेलवे ग्रुप डी रिक्रूटमेंट (Railway RRB Group D Vacancy 2025) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां। यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो कॉमेंट जरूर करें।

Share With:

Leave a Comment