IDBI Junior Assistant Manager Vacancy 2025: जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती शुरू

Industrial Development Bank of India (IDBI) ने जूनिए असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यदि आप अपने नजदीकी आईडीबीआई बैंक में नौकरी करने को इच्छुक हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। सटीक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 में 650 पदों पर वेकेंसी जो कि आपके लोकल बैंक में हो सकते हैं।

बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी 1 मार्च 2025 यानी आज से आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट के ओ लेवल पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 12 मार्च 2024 है। बैंक की इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां जैसे योग्यता, उम्र, भर्ती प्रक्रिया, इत्यादि इस आर्टिकल में दी जा रही है।

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025

आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट के ओ ग्रेड (O Grade) पर 650 से अधिक पदों के लिए वेकेंसी निकली है। आवेदन आज से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है जिसमें अभ्यर्थी www.idbibank.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारी इस प्रकार है –

भर्ती परीक्षा का नामIDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025
संस्था का नामआईडीबीआई बैंक
कुल पद650
न्यूनतम योग्यतास्नातक पास
आवेदनकर्ता की उम्रन्यूनतम – 20 वर्ष, अधिकतम – 25 वर्ष
आवेदन शुरू तिथि1 मार्च 2025
आवेदन अंतिम तिथि12 मार्च 2025
आवेदन शुल्कGeneral / OBC/EWS: 1050/-, SC/ST/PH/EBC: 250/-, All Category Female: 250/-
RRB Group D Exam Date (परीक्षा तिथि)06 अप्रैल 2025
फॉर्म करेक्शन तिथिNA
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और इंटरव्यू
आवेदन के लिए वेबसाइटhttps://ibpsonline.ibps.in/idbipgfeb25/
Download IDBI Junior Assistant Manager Vacancy Notification

आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट वेकैंसी: IDBI JAM Vacancy Breakdown

आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट के पदों में 650 वेकैंसी भरे जाने हैं जो अलग अलग वर्ग के हिसाब से निम्नलिखित प्रकार हैं –

IDBI Junior Assistant Manager 2025 Eligibility Criteria

IDBI बैंक में नौकरी पाने को इच्छुक अभ्यर्थियों को बैंक बोर्ड द्वारा तय किये मानकों पर खरा उतरना होगा। किसी भी प्रकार के मापदंडों की गणना 1 मार्च 2025 से की जाएगी और मानक को पूरा न करने पर आवेदक के आवेदन को ख़ारिज करना आईडीबीआई के अधिकार क्षेत्र में है।

शैक्षणिक योग्यता –

  • जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास वैध मार्क-शीट/डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए कि वह स्नातक है।
  • उम्मीदवारों की कंप्यूटर में दक्षता होनी चाहिए (अनिवार्य आहर्ता नहीं)।
  • क्षेत्रीय भाषा में प्रवीणता को प्राथमिकता दी जाएगी।

उम्र सीमा योग्यता –

अगर आप जूनियर असिस्टेंट मैनेजर बनना चाहते हैं, तो आपकी उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आपका जन्म 1 मार्च 2000 से पहले और 1 मार्च 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। सरकार के नियमों के हिसाब से कुछ अभ्यर्थियों को उम्र में छूट भी मिलेगी। चे दी गई टेबल में बताया गया है कि किस वर्ग को उम्र में कितनी छूट मिलेगी:

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 Age Relaxation

वर्गआयु में छूट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर)3 वर्ष
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (परिभाषित के अनुसार)10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक, कमीशंड अधिकारी जिन्होंने कम से कम 5 वर्ष की सैन्य सेवा प्रदान की है और कार्य पूरा होने पर मुक्त कर दिए गए हैं5 वर्ष
1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति5 वर्ष

आपके लिए

IDBI Bank Junior Assistant Manager Selection Process 2025

आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन 1 मार्च से शुरू हो चुके हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदनकर्ता को आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाने हेतु 2 चरणों से गुजरना होगा –

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

IDBI JAM 2025 Exam Pattern

IDBI JAM (जूनियर असिस्टेंट मैनेजर) 2025 परीक्षा पैटर्न में चार खंड होते हैं: तार्किक क्षमता, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 200 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 200 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा की कुल समय अवधि 120 मिनट है।

क्रमांकसेक्शनप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय अवधि
1तार्किक क्षमता, डेटा विश्लेषण और व्याख्या606040 मिनट
2अंग्रेजी भाषा404020 मिनट
3मात्रात्मक योग्यता404035 मिनट
4सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता606025 मिनट
कुल200200120 मिनट

IDBI Junior Assistant Manager Salary 2025

IDBI Junior Assistant Manager Recruitment 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है और इसकी सैलरी भी अच्छी है। ट्रेनिंग के बाद आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) 2025 की पर आसीन पदाधिकारियों के वेतन की जानकारी इस प्रकार है:

  • वार्षिक वेतन: लगभग 6.14 लाख रुपये से 6.50 लाख रुपये तक।
  • शुरुआती करियर: यह वेतन बैंकिंग क्षेत्र में एक अच्छी शुरुआत है।
  • वेतन में शामिल: मूल वेतन, महंगाई भत्ता, घर किराया भत्ता और अन्य लाभ।
Share With:

Leave a Comment