इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 4 मार्च 2025 को जनवरी 2025 सत्र के लिए CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर तैयार रखें।
ICAI CA January 2025 Result का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। आईसीएआई बोर्ड ने सीए फाउंडेशनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही CA Foundation and CA Inter results डाउनलोड किए जा सकते हैं।
बता दें कि आईसीएआई ने 28 फरवरी को जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि आईसीएआई फाउंडेशन और इंटर 2025 रिजल्ट 4 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे। शर्तानुसार, जनवरी में कराए गए CA Foundation and CA Inter results ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
How to Check ICAI CA January 2025 Result: कैसे चेक करें अपना स्कोर?
जनवरी 2025 चरण के लिए ICAI CA 2025 Exam में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना स्कोरकार्ड और मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं:
- ICAI की वेबसाइट icai.nic.in/caresult/ पर जाएं
- CA फाउंडेशन/इंटरमीडिएट (जनवरी 2025) को दर्शाने वाले लिंक पर क्लिक करें
- अपना ICAI रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें
- प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें लॉगिन करने और अपना स्कोर देखने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
आपके सीए जनवरी 2025 रिजल्ट में निम्नलिखित जानकारियां शामिल होंगी:
- नाम और रोल नंबर (Name and Roll Number)
- Qualifying Status (Pass/Fail for each group)
- सब्जेक्ट अनुसार मार्क्स (Subject-wise Marks)
- कुल मार्क्स और परफॉर्मेंस (Total Score and Overall Performance)
icai.nic.in/caresult/ पर रिजल्ट और सीए स्कोरबोर्ड डाउनलोड करने के साथ ही आप CA Foundation pass percentage, CA Inter pass percentage, merit list, and toppers list भी चेक कर सकते हैं।
सीए फाउंडेशन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को "उत्कृष्टता के साथ उत्तीर्ण" की मान्यता मिलेगी।
इसी के साथ ही CA मई 2025 के लिए पंजीकरण 1 मार्च, 2025 से शुरू हो गए हैं। CA फाउंडेशन, CA इंटर और CA फाइनल के छात्र ई-सर्विसेज वेबसाइट पर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
क्या होती है सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा?
आईसीएआई (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा आयोजित सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) परीक्षा भारत में एक प्रमुख पेशेवर कोर्स है, जो वित्तीय सेवाओं और अकाउंटिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होती है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है: फाउंडेशन, इंटरमीडिएट (इंटर), और फाइनल।
फाउंडेशन परीक्षा: यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जिन्होंने 12वीं कक्षा पूरी की हो और यह सीए कोर्स की शुरुआत होती है। इस परीक्षा में अकाउंटिंग, बुककीपिंग, व्यापार कानून, और सामान्य ज्ञान जैसे विषय होते हैं। फाउंडेशन पास करने के बाद, छात्र अगले स्तर की इंटर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
इंटर परीक्षा: यह परीक्षा फाउंडेशन को पास करने के बाद या स्नातक (ग्रेजुएशन) के बाद दी जाती है। इंटर परीक्षा में अधिक गहन विषय होते हैं जैसे अकाउंटिंग, टैक्सेशन, कंपनी लॉ, ऑडिटिंग, और फ़ाइनेंशियल मैनेजमेंट। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इसे पास करने के बाद ही छात्र सीए फाइनल परीक्षा के लिए योग्य हो पाते हैं।
इन दोनों चरणों की परीक्षाओं को पास करने के बाद, उम्मीदवार को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (आर्टिकलशिप) करनी होती है, जिसके बाद फाइनल परीक्षा दी जाती है। सीए बनने के लिए यह प्रक्रिया काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन एक बार इसे पूरा करने के बाद उम्मीदवार वित्तीय क्षेत्र में उच्च स्तर पर काम करने के लिए तैयार होते हैं।