UPSSSC PET/PST Exam: 9 साल बाद हो रही है भर्ती परीक्षा, जानिए पूरा मामला

7 नवंबर 2016 को हवलदार प्रशिक्षक के 292 पदों के लिए जारी भर्ती विज्ञप्ति की शारीरिक दक्षता और मापजोख की तारीख आखिरकार 9 वर्षों बाद जारी हो गई है। हवलदार प्रशिक्षक पीईटी/पीएसटी परीक्षा तिथि 24-29 मार्च 2025 घोषित की गई है।

UPSSSC CTS PET/PST Exam: इसे सरकार की अनदेखी कहें या सिस्टम की लापरवाही-उत्तर प्रदेश PET परिक्षा तिथि (UPSSSC PET/PST Exam 2025) 9 वर्षों के बाद होषित हुई है।

यह एक प्रकार से युवाओं के साथ मजाक और खिलवाड़ ही है कि एक भरती प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए 9 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा है।

यह पहली बार नहीं है जब सरकार सरकारी नौकरी का लालच देकर फार्म भरवा लेती है और अभ्यर्थी वर्षों एक इंतजार करते रहते हैं। इसके पहले भी यूपी मे २०२०-21 के लंबित परीक्षाए 2025 में सम्पन्न हुई है हालांकि अभी उनका अंतिम परिणाम और जाइनिंग लटकी हुई है।

7 नवंबर 2016 को आई थी यूपीएसएससी पीईटी/पीएसटी भर्ती विज्ञप्ति

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल इन्सद्रक्टर पद के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग ने 292 पदो को मंजूरी वी थी। 7 वर्ष बाद यानी 26 मार्च 2023 को इसकी लिखित परीक्षा कराई गई थी जिसके परिणाम एक वर्ष बाद 11 मार्च 2024 को उपलब्ध कराए गए थे। इसके अलावा आयोग द्वारा फरवरी 2022 में अस्वीकृत सूची भी जारी की गई थी।

आवेदन प्रारंभ07/11/2016
पंजीकरण की अंतिम तिथि24/11/2016
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि26/11/2016
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि28/11/2016
अस्वीकृत सूची उपलब्ध10/02/2020
लिखित परीक्षा तिथि26/03/2023
एडमिट कार्ड की तिथि16/03/2023
उत्तर कुंजी की तिथि24/04/2023
संशोधित उत्तर कुंजी उपलब्ध01/07/2023
लिखित परीक्षा परिणाम उपलब्ध11/03/2024
डी.वी. पत्र उपलब्ध21/03/2024
हवलदार प्रशिक्षक पीईटी/पीएसटी परीक्षा तिथि24-29 मार्च 2025

UPSSSC हवलदार प्रशिक्षक भर्ती 2025: PET और PST परीक्षा का कार्यक्रम और चरण

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा हवलदार प्रशिक्षक पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PST) का आयोजन 24 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक 35वीं बटालियन पीएसी में किया जाएगा।

शारीरिक माप परीक्षण (PST) मापदंड

लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शारीरिक मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा जो कि आयोग द्वारा सुनिश्चित की गई हैं:

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए:

लंबाई:

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 168 सेमी
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 160 सेमी
  • सीना (फुलाने के बिना/फुलाने के बाद):सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 79 सेमी / 84 सेमी
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 77 सेमी / 82 सेमी

महिला अभ्यर्थियों के लिए:

लंबाई:

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 152 सेमी
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 147 सेमी
  • वजन: न्यूनतम 40 किलोग्राम
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

PET के अंतर्गत निम्नलिखित शारीरिक परीक्षण लिए जाएंगे:

  • दौड़: निर्धारित दूरी को तय समय में पूरा करना
  • लंबी कूद और ऊँची कूद
  • गोला फेंक/दंड बैठक
  • अन्य परीक्षण

UPSSSC PET/PST Exam: अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

हवलदार प्रशिक्षक पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PST) का आयोजन 24 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक किया जा रहा है। चूंकि लंबे अरसे से परीक्षा का इंतजार हो रहा है तो संभव है कि आपके पास सभी जरूरी कागजात उपलब्ध न हों। ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं और आयोग से उचित जानकारी लें।

  • पीईटी लिखित परीक्षा का परिणाम मार्च 2024 में आ चुका है और इसका अंतिम चरण यानि शारीरिक दक्षता और माप जोख होना बाकी है।
  • PET और PST में सफल अभ्यर्थी ही अगले चरण में चयनित होंगे।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले शारीरिक फिटनेस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर अपडेट चेक करें।

Share With:

Leave a Comment